Madhav Netralaya

माधव नेत्रालय में त्रैमासिक पत्रिका ‘‘नेत्रांजलि’’ पांचवा खंड के द्वितीय व तृतीय संस्करण का प्रकाषन

(दाएं से) श्रीमती गितांजलि केळकर, डॉ. अनिल जी शर्मा, श्री सुधिर जी पाठक, मेजर जनरल अनिल बाम (रिटायर्ड), श्री विमल कुमार श्रीवास्तव, सौ. वृंदा पितले, द हितवाद न्युज पेपर के संपादक मा. विजय जी फणषीकर, सिवील सर्जन व नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ. निर्वृति जी राठौड, डॉ. आदित्य देव, श्री मनिश मालाणी, डॉ. संजय जी जैयसवाल

माधव नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट नागपुर द्वारा संचालित माधव नेत्रालय सिटी सेन्टर तथा प्रीमियम
सेन्टर की गतिविधियों को समाज के समक्ष अवगत कराने के उद्देश्य से त्रैमासिक पत्रिका
‘‘नेत्रांजलि’’ पांचवा खंड के द्वितीय व तृतीय संस्करण प्रकाशित किया जा रहा है । यह प्रकाषन शनिवार दि. २८ अक्टूबर २०२३ को षाम ०५. ०० बजे, नागपुर के सिवील सर्जन व नेत्र रोग विषेशज्ञ डॉ. निर्वृति जी राठौड व द हितवाद न्युज पेपर के संपादक मा. विजय जी फनशिकार के कर कमलों द्वारा माधव नेत्रालय नेत्र संस्थान एंव अनुसन्धान केन्द्र, गजानन नगर, नागपुर में संपन्न किया जा रहा है ।


‘‘नेत्रांजलि ’’ का संस्करण हमेशा हि विविध विषयों से परिपूर्ण होता है । इस द्वितीय व तृतीय संस्करण में नेत्रदान तथा नेत्रदान जनजागृति करने का पूर्णतया प्रयास किया गया है । प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण देश में नेत्रदान जनजागृति पखवाडा (२५ अगस्त से ०८ सितम्बर) मनाया जाता है । इस पखवाडे के मध्य माधव नेत्रालय तथा समदृष्टि क्षमता विकास अनुसन्धान केन्द्र के संयुक्त उपक्रम से नेत्रदान जनजागृति हेतु विविध कार्यक्रमों व निःशुल्क नेत्रपरिक्षण कैम्प का आयोजन किया जाता है । नेत्रदान जनजागृति सम्बन्धित प्रकाशित यह संस्करण अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा नेत्रदान के बारे में समाज को प्रोčसाहित करना आवश्यक है ।


इस कार्यक्रम में श्रीमती गितांजलि केळकर, माधव नेत्रालय चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त सचिव श्री विमल कुमार श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य श्री मनीष मालाणी, श्री सुधिर जी पाठक, सौ. वृंदा पितले, डॉ. अनिल जी षर्मा, माधव नेत्रालय के प्रबंध संचालक मेजर जनरल अनिल बाम (रिटायर्ड), माधव नेत्रालय ग्लुकोमा विशेषज्ञ डॉ. आदित्य देव, डॉ. संजय जी जैयसवाल उपस्थित थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *